निशुल्क कोचिंग का लाभ उठाए गरीब विधार्थी
उरई/जलौन,संवाददाता। शिक्षक व भाजपा नेता धीरज बाथम द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए एसबीडीएम इंटर कॉलेज में गरीब बच्चों को रसायन विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान की निःशुल्क पुस्तकें वितरित की गई।
गरीब बच्चों को निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराने में खतीब आलम अंसारी, सौरभ दीवौलिया, संजीव मिश्रा, आरएनटी स्कूल उरई के प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, अजय सेंगर ने भी सहयोग किया।
उन्होंने बताया कि किसी भी वर्ग के बच्चे जो कक्षा 11 में अध्ययनरत हो वे शाम साढ़े 5 से साढ़े 6 बजे तक निशुल्क भौतिक विज्ञान की कोचिंग पढ़ने आ सकते है।
यदि किसी के पास पुस्तक खरीदने के लिए धन न हो तो उन्हें निशुल्क पुस्तकें भी समाजसेवियों के सहयोग से उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने नगर व क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि यदि उनके आसपास कोई गरीब छात्र है जो धन के अभाव में शिक्षा ग्रहण न कर पा रहे हो।
तो ऐसे बच्चों को उनके पास भेजें। इन बच्चों को पढ़ाई के लिए हरसंभव मददभी फ्री उपलब्ध कराई जाएगी। निःशुल्क पुस्तकें पाने वालों में कई छात्र छात्राएं शामिल रहें।