परिजनो की डांट से क्षुब्ध छात्रा ने लगाई फांसी, मौत
उरई/जलौन,संवाददाता। जिले में सोमवार को एक छात्रा समेत तीन लोगों ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी छात्रा दीक्षा राठौर(14) ने घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगा ली। जब परिजनों ने उसे फांसी पर लटका देखा तो उनके हाथ पांव फूल गए।
आननफानन में उसे फंदे से उतारा और जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाबा रामशंकर ने बताया कि किसी बात के चलते परिजनों ने दीक्षा को डांट दिया था। जिससे नाराज होकर उसने ऐसा कदम उठा लिया। वह कक्षा दसवीं में पढ़ती थी।
पिता खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते है। उसकी दो बहनें रक्षा और प्रतीक्षा है। बेटी की मौत से पिता विपेंद्र, मां ममता और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।