चिंतामणि को प्रदेश प्रभारी बनाए जाने पर बसपाइयों ने बांटा मिष्ठान
भरुआ सुमेरपुर। बसपा सुप्रीमो मायावती ने रिटायर्ड आईएएस चिंतामणि कनौजिया को प्रदेश प्रभारी बनाया है.
इनके प्रदेश प्रभारी बनाए जाने पर बसपाइयों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मिष्ठान वितरण करते हुए कहा कि इनके प्रदेश प्रभारी बनने से बसपा को मजबूती मिलेगी.
कस्बे के देवगांव चौराहा के सागर क्लीनिक में संपन्न हुई बैठक में बसपाइयों ने चिंतामणि कनौजिया के प्रदेश प्रभारी बनने पर खुशी का इजहार करके मिष्ठान वितरण करते हुये एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया.
बैठक में डा. जितेंद्र सागर, सीताराम वर्मा, जयप्रकाश वर्मा, दुर्गेश वर्मा, बाबू भाई, मुन्ना शिवहरे, राकेश चक, मोंटी वर्मा, अरुण वर्मा, डा. ज्ञानबाबू, मनोज सोनकर, अंकित श्रीवास, राजकुमार, सभाजीत आदि बसपाई मौजूद रहे।