आधा किलो अवैध गांजा के साथ एक गिरफ्तार
भरुआ सुमेरपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध स्वापक औषधि के परिवहन एवं बिक्री तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सुमेरपुर पुलिस ने बीती रात एक युवक को आधा किलो गांजा के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा है.
पत्योरा पुलिस चौकी इंचार्ज नंदकिशोर यादव ने टेढा गांव निवासी कल्लू कुशवाहा को आधा किलो गांजा के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा है.
गिरफ्तारी के दौरान हेड कांस्टेबल अंजनी कुमार, कांस्टेबल रविकांत आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे. अभियुक्त पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।