वाहन चेकिंग सेंटर से गायब मिले एक दरोगा पांच सिपाहियों को एसपी ने किया निलंबित

बांदा। जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों की जांच और वाहनों की चेकिंग के उद्देश्य बनाए गए सेंटरों में पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाई गई है, लेकिन जब पुलिस अधीक्षक ने इन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया तो एक दरोगा और पांच सिपाही अपने सेंटर से गायब मिले। इन्हें पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि शहर में कई स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन जांच के लिए केंद्र बनाए गए हैं।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने इन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां कई पुलिस कर्मी ड्यूटी से गायब मिले।

उन्होंने बताया कि ड्यूटी से गायब मिलने वाले अतर्रा चुंगी थाना के प्रभारी (उपनिरीक्षक) शिवाजी मौर्य, सिपाही अश्विनी कुमार, अनंत कुमार, हरनाथ और नंदलाल को एसपी ने सोमवार देर शाम तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

बताते चलें कि, पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में 951 संदिग्ध वाहनों को चेक कर 4,60,000 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया।

इसी अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया।चेकिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनंदन स्वयं मौजूद रहे।

उन्होंने अतर्रा चुंगी चौराहा, सिविल लाइन चौराहा व देहात कोतवाली में वाहनों की चेकिंग की। इसी दौरान जिन केंद्रों में ड्यूटी पर लगाए गए पुलिसकर्मी तैनात नहीं मिले उनके खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने सख्त कदम उठाते हुए निलम्बन की कार्रवाई की। जिससे पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker