हमीरपुर से समाप्त हो कुपोषण- मुख्य चिकित्साधिकारी
हमीरपुर। आजादी का अमृत महोत्सव और पोषण माह पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, बांदा द्वारा शहर में तीन दिवसीय जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान की शुरुआत आज जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार रावत ने जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर की। जन-जागरूकता रथ में सचल चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव का महत्व व पोषण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।इस अवसर पर सीएमओ डॉ अशोक कुमार रावत ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं का लोगों को भरपूर प्रयोग करना चाहिए।
हम सब साथ मिलकर काम करेंगे तभी हमीरपुर और देश से कुपोषण मिटेगा। विदित है कि इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव में सितंबर महीने में देश भर में पोषण माह को एक जन-आंदोलन के रूप में मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, गौरव त्रिपाठी ने कहा कि इस जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत हमीरपुर में दो विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
पहला कार्यक्रम दिनांक 16 सितंबर को कुरारा विकासखंड के राम कृष्ण महाविद्यालय में तथा दूसरा कार्यक्रम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में दिनांक 17 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इन कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को सुपोषण के बारे में बताया जाएगा।
साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व को भी बताया जाएगा। स्कूली बच्चों को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से जागरूक कर उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।
इस जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोगों को सचल चित्र प्रदर्शनी के अलावा बैनर, पोस्टर, पैम्पलेट, स्टिकर व संचार के अन्य माध्यमों से जागरूक किया जाएगा।
इस अभियान को मनोरंजक संग आकर्षित तरीके से मंत्रालय के पंजीकृत नारायण पपेट ग्रुप, लखनऊ, द्वारा जिले में चार सांस्कृतिक कार्यक्रम कर लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव व पोषण माह के प्रति जागरूक किया जाएगा। प्रमुख रूप से उपस्थित लोग थे विभाग के तकनीकी सहायक एके विश्वकर्मा व अन्य।