शिक्षक समाज को नया आयाम देता है: डॉ० भवानी दीन
हमीरपुर। वर्णिता संस्था के तत्वावधान मे विमर्श विविधा के अन्तर्गत सामयिक संदर्भ के तहत शिक्षक दिवस के पखवाड़े मे शिक्षक सम्मान समारोह मे संस्था के अध्यक्ष डा भवानीदीन ने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि शिक्षक समाज का शिल्पकार होता है।
वह समाज को नया आयाम देता है,राष्ट्र निर्माण मे भी उसकी भूमिका प्रभावी होती है,शिक्षक को अपने जमीर को जीवित रखना चाहिए। इस अवसर पर अध्यक्ष ने मौनी बाबा वीर भूमि बुंदेलखंड इंटर कॉलेज के प्रबंधक शिवनारायण पाल और लगभग चौदह शिक्षकों तथा किशनू बाबू शिवहरे महाविद्यालय के छः प्राध्यापकों को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मान पाने वाले शिक्षकों मे मानसिंह पाल,संतोष कुमार, दीप कुमार नामदेव, धीरज,डा शयामनरायन, डा लालता प्रसाद, डा रमाकांत पाल, देवेंद्र त्रिपाठी, प्रदीप यादव, अखिलेश सोनी, राम कुमार यादव और रमौल रहे,संचालन डा रमाकांत पाल ने किया।