कांग्रेस में भी टिकटों के लिये नामों की सुगबुगाहट शुरू, चालें हुई तेज ! …
बांदा। विधानसभा चुनाओ की नजदीकता को देखते हुये जिले की कांग्रेस में भी चारों सीटों पर टिकट को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। सर्वाधिक स्पष्ट तेजी बांदा, नरैनी, और तिंदवारी सीटों पर टिकटार्थियों को लेकर है।
बांदा विधान सभा सीट पर दो नाम पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित चर्चा में उभरे थे।
अपने पिछले दौरे में नसीमुद्दीन नें गांव की चौपाल में स्पष्ट कर दिया था की वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके बाद से राजेश दीक्षित का नाम इस सीट पर सर्वाधिक आगे माना जा रहा है।
वैसे नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता भी अपनी दावेदारी जता रहें हैं ,लेकिन कांग्रेस सूत्र इनकी दावेदारी कमजोर मानतें हैं।
उनका मानना है की राजेश दीक्षित का प्रभाव शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी है। नरैनी विधान सभा में रमेशचंद कोरी के नाम की प्रभावी चर्चा है। यह बैंक के सेवानिवृत अधिकारी हैं।
तिंदवारी विधान सभा सीट पर वैसे तो पूर्व विधायक दलजीत सिंह का नाम लिया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस के एक खेमे में यह भी सुगबुगाहट है की उनके तार भाजपा के बड़े नेताओं से जुड़े हैं और हो सकता हैं की वह पलटी मार जाये! हालांकि उनका जन संपर्क अभियान तिंदवारी क्षेत्र में शुरू हैं। यहां ऊहा पोह की भी स्थिति बरकार है !
बबेरू में कांग्रेस के टिकट पर फिलहाल दावेदारी खामोशी में डूबी हुई है। चर्चा है की कांगेस बबेरू सीट को दलीय समझौते में भी दे सकती है।
फिलहाल चारों सीटों पर स्थिति स्पष्ट होने में अभी विलंब है। पर टिकट के लिए राजनीतिक शतरंज के पांसे फेके जाने लगे हैं।