रेलवे पुल से गिरकर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
बाँदा। शहर कोतवाली अंतर्गत केन नदी में रेलवे पुल से गिरकर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को बरामद कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक रेलवे पुल की पटरियों के पास चहल कदमी करते हुए देखा गया है या तो उसने आत्महत्या की है या फिर पैर फिसलने से पुल के नीचे गिर जाने से की मौत हुई है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
घटनास्थल पर मौजूद चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक की जेब से मोबाइल नंबर मिला, जिसके आधार पर संपर्क किया गया तो पता चला कि मृतक थाना कमासिन अंतर्गत ग्राम दुदही का रहने वाला था।
जिसकी पहचान राम राज वर्मा पुत्र जगुआ के रूप में हुई है।व्हाट्सएप में भेजे गए फोटो के आधार पर परिजनों ने पहचान की है।
घटनास्थल पर आने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि मृतक राम राज वर्मा है या नहीं और किन कारणों से वह रेलवे के पुल पर पहुंचा। मौके पर अनाज की बोरी और अन्य सामान बिखरा पड़ा मिला है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।