उत्पीडन पर चुप न रहें, आवाज उठाएं बेटियां

उरई/जलौन,संवाददाता। मिशन शक्ति फेज तीन के अंतर्गत शहर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में महिला कल्याण विभाग की ओर से विधिक जागरुकता अभियान कार्यक्रम किया गया।

इसमें महिला थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी, सब इंस्पेक्टर रानी गुप्ता आदि पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं से कहा कि घर हो या बाहर अथवा स्कूल कालेज में कहीं पर भी किसी भी तरह के उत्पीड़न का आभास हो तो तत्काल पुलिस को उसकी जानकारी दें।

ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें सबक सिखाया जा सके। इसी कड़ी में महिला कल्याण अधिकारी अल्कमा अख्तर ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 एवं इससे बचाओ संबंधी कानून के विषय में जानकारी से छात्राओं को अवगत कराया गया।

जिला समन्वयक नीतू देवी ने निराश्रित महिला पेंशन योजना की जानकारी दी। डॉक्टर कल्पना श्रीवास्तव जी ने बालिकाओं से मनोवैज्ञानिक शिक्षा के विषय पर विस्तृत चर्चा की। कालेज की प्रिंसिपल रेखा ने पुलिस अधिकारियों व अन्य वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker