प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की द्विवर्षीय चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ
ललितपुर। प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव की प्रक्रिया आज प्रारंभ हो गई। इसी क्रम में मंगलवार को नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य प्रारंभ हुआ जो कल 25 अगस्त 2021 तक चलेगा।
चुनाव अधिकारी जयशंकर प्रसाद द्विवेदी की देखरेख में आज चुनाव की प्रक्रिया का प्रारंभ नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ श्रीरामरतन विद्या मंदिर में प्रारंभ हुआ।
प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी जयशंकर प्रसाद द्विवेदी ने बताया एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव की प्रक्रिया 24 अगस्त 2021 से प्रारंभ हो गई है। यह प्रक्रिया 29 अगस्त 2021 तक चलेगी।
इसके अंतर्गत 24 एवं 25 अगस्त को नामांकन पत्रों की बिक्री एवं नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे 26 अगस्त को नाम वापसी एवं 29 अगस्त को मतदान एवं उसके उपरांत मतगणना का परिणाम घोषित किए जाएंगे।
मतदान एवं मतगणना को छोड़कर बाकी सारी प्रक्रिया एशोसिएशन के कार्यलय रामरतन विद्या मंदिर में होगी तथा मतदान एवं मतगणना का कार्यक्रम आर.ई.मिशन स्कूल ललितपुर में संपन्न होगा।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री के प्रथम दिवस तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र क्रय किये। तीन नामांकन पत्रों में अध्यक्ष पद के लिए 2 तथा महामंत्री पद के लिए एक नामांकन पत्र क्रय किया गया।
अध्यक्ष पद हेतु मोहन सैनी एवं अजय श्रीवास्तव ने नामांकन पत्र खरीदा एवं महामंत्री पद के लिए धु्रव साहू ने नामांकन पत्र खरीदा। कल नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख है। देखना है कितने प्रत्याशी मैदान में आते हैं।
प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन का चुनाव जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है। सभी चुनाव अधिकारियों एवं एसोसिएशन की चुनाव संचालन समिति ने कहा कि एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना हम सबका उददेशय है।
इस अवसर पर चुनाव अधिकारी लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, महेंद्र सविता एड., जयेश बादल के अलावा एसोसिएशन की चुनाव समिति के संयोजक गोविंद व्यास, अक्षय अलया, आकाश मसीह, विश्वनाथ शुक्ला, शिशुपाल सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।