उखड़ी सड़क बन रही जानलेवा
बांदा,संवाददाता। शहर के रब्बानी नगर (पल्हरी रोड) की सड़क नहीं बन रही। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे और कीचड़ जानलेवा बने हैं। कई बच्चे और वृद्ध इस मार्ग से गुजरते समय गिरकर घायल हो चुके हैं। मोहल्लेवासियों ने पालिकाध्यक्ष समेत ईओ को अर्जी देकर सड़क मार्ग बनवाने की मांग की है।
बताया कि रब्बानी नगर में आरसीसी का ठेका डेढ़ महीने पूर्व पास हो चुका है। ठेकेदार ने जून माह में कच्ची बनी रोड को जीसीबी से खुदवा दिया था।
उसके बाद से आज तक कोई काम नहीं कराया गया। मार्ग से ट्रैक्टर, लोडर आदि निकलने से रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए, जिससे रिक्शा आदि पलट जाते हैं। कई बच्चे, महिला और वृद्ध घायल हो चुके हैं।
राजा कुशवाहा, सीमा कुशवाहा, महेंद्र सिंह, नमो कुशवाहा, ऐमन, चंदू, शबिस्ता, रफीक मोहम्मद, बुशरा, फरीदा, इमरान अहमद, साजिद अली, शाकिर अली, रियाज खां, फुजैल अहमद, नासिर अली, अनवर, इमरान खां, अमन धुरिया, प्रताप सिंह, राजू, अनीसा खातून आदि ने कहा कि अगर सुनवाई नहीं हुई तो वह सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे।