सबसे कम ब्याज पर 5 साल के लिए पर्सनल लोन

 कोरोना के इस कठिन समय में बड़ी संख्या में लोगों को पर्सनल लोन की आवश्यकता पड़ रही है। ऐसे में अगर आप भी पर्सनल लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले अलग-अलग बैंकों की ब्याज दर जरूर देख लें।

कई बार जल्दबाजी की वजह से तो कई बार लापरवाही के कारण हम अपना नुकसान कर बैठते हैं। आइए जानते हैं देश के बड़े बैंकों में 5 लाख रुपये के पर्सनल लोन पर कितना ब्याज देना पड़ रहा है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  (State Bank Of India) 

1- SBI से लोन लेने पर साल भर में आपको 9.60% है 13.85 प्रतिशत तक ब्याज देना पड़ेगा। 
2- लोन पर प्रोसेसिंग फीस 1.5 प्रतिशत है। यानी 5 लाख पर आपको 15,000 रुपये देने पड़ेंगे। 
3- अगर आप 5 लाख का लोन लेते हैं तो 10562 रुपये से 11895 रुपये तक EMI देना होगा। 

HSBC बैंक 

  • सालाना ब्याज दर 7.5% से 15% के बीच की है। 
  • प्रोसेसिंग फीस 1 प्रतिशत है। 
  • अगर आप 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेते हैं तो आपको 10562 रुपये से 11895 रुपये तक EMI देना होगा। 

 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker