भारत का पहला जिला कौनसा है?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1- भारत का पहला जिला कौनसा है?
-बिहार का पूर्णिया जिला
सवाल 2- श्रीलंका का पुराना नाम क्या था
-सीलोन
सवाल 3- किस फल में सबसे ज्यादा फाइबर होता है?
-संतरा
सवाल 4 कोलेस्ट्रॉल ज्यादा है तो कौन से फल खाएं?
-कोलेस्ट्रॉल बढ़ रहा हो तो आपको अपनी डाइट में खट्टे फलों को शामिल कर लेना चाहिए.
सवाल 5- आंखें किस विटामिन की कमी से कमजोर होती हैं?
-Vitamin A
सवाल 6- थकान, कमजोरी किस विटामिन की कमी से होती है?
-Vitamin C
सवाल 7- किस विटामिन की कमी से इंसान हो जाता है बूढ़ा?
-Vitamin D की कमी इंसान को बूढ़ा करने लगती है.