तमिलनाडु में पानी भरे गड्ढे में कार गिरने से दंपती की मौत
तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में एक कपल की कार तेनकासी जिले के शंकरनकोइल के पास तिरुनेलवेली राजमार्ग पर पानी से भरे गड्ढे में गिरने से डूब गई, जिसमें दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान वेंकटेश और सुमित्रा के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि दंपती पलायनकोट्टई में एक रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे, तभी उनकी कार नियंत्रण खो बैठी और गड्ढे में गिर गयी। मामले में आगे जांच की जा रही है।