हाईस्कूल और इंटर की मेधावी छात्राएं सम्मानित
बांदा। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज (केन पथ) में समारोह के बीच टॉपर्स छात्राओं को सम्मानित किया गया। दो छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
बुधवार को समारोह की शुरूआत बांदा कृषि विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. यूएस गौतम ने सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर की।
हाईस्कूल में प्रथम रही अंशिका द्विवेदी समेत द्वितीय स्थान पाने वाली अदिति सिंह व प्रांजली गुप्ता और तृतीय स्थान पर रहीं शालिनी को सम्मानित किया गया। इसी तरह इंटर में प्रथम श्रद्धा त्रिपाठी, द्वितीय रिया देवी और तृतीय स्थान पर रहीं संध्या ओझा को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
इनके अलावा हाईस्कूल की संध्या तिवारी और इंटर की पल्लवी देवी को सांत्वना पुरस्कार सम्मान दिया। विद्यालय अध्यक्ष अंजना अवस्थी ने मेधावियों को शाबासी दी। प्रधानाचार्य अमिता सिंह ने उनका हौंसला बढ़ाया। प्रबंधक अनीता जैन, ममता रैकवार आदि उपस्थित रहीं।