बाढ़ के साथ डारिया भी गांवों ढहा रहा कहर

बांदा,संवाददाता। अब बाढ़ के बाद छौंक गांव में डायरिया का कहर शुरू हो गया है। अब तक सौ मरीज उल्टी दस्त का शिकार होकर विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

क्षेत्र में बाढ़ के कहर के बीच बीमारियों ने भी पैर पसारने शुरू कर दिए है। इससे प्रशासन के साथ ही जनता की मुसीबतें बढ़ गई है। मामला तहसील क्षेत्र के हाइवे किनारे स्थित छौक गांव का सामने आया है। गांव 6 अगस्त से उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी थी।

आलम यह है कि अब तक नन्दू (35), सर्वेश (28), सोनम व हिमाशी, निधि, नीशू, विशाल, राम बाई, बृजभान, गया, सावित्री, नन्दराम, नन्दनी के अलावा गया प्रसाद (32) निवासी लुहरगांव से गांव आया था। वह भी उल्टी दस्त का शिकार हो गया है।

उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा 50 लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे है। ग्राम प्रधान लल्जा देवी के मुताबिक गांव में जल संस्थान की लाइन में लीकेज होने की वजह से दूषित पानी की वजह से लोग बीमार हो रहे है।

सीएचसी कालपी के चिकित्साधिकारी डा. उदय कुमार के मुताबिक विगत दो दिनों से छौक गांव के उल्टी दस्त का शिकार हो रहे। इस बारे में जल संस्थान के अवर अभियंता सभापति यादव ने बताया कि गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की टंकी नही है।

इसलिए आपूर्ति सीधे नलकूप द्वारा की जाती है। वहीं एसडीएम कालपी कौशल कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। लीकेज को ठीक कराने के निर्देश दिए है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker