निजीकरण किसी भी दशा में नहीं होने देंगे
बांदा, संवाददाता। बिजली कर्मचारी संघ की पीली कोठी स्थित एक लॉज में बैठक हुई। प्रदेश महामंत्री महेंद्र राय ने कहा कि बिजली विभाग का निजीकरण किसी दशा में नहीं करने दिया जाएगा। सरकार को इलेक्ट्रिसिटी अधिनियम 2021 को भी रद्द करना होगा।
रामलाल ने कहा कि संविदाध्नियमित कर्मचारियों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। संविदा कर्मचारियों को समायोजित कर देना चाहिए।
अनिल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश कि संघ अधिकारों की आवाज हमेशा उठाता रहेगा। मोहनलाल राजपूतए अमरेश पालए पवन कुमारए नागेंद्र ए तौफीक आलमए सुरेश सिंहए आलोक शर्माए कमाल अहमदए महेंद्र सुमितए मलखानए मीडिया प्रभारी कमाल अहमद आदि मौजूद रहे।
उधर तिंदवारी में बिजली कर्मचारी संविदाएनियमित संघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सब.स्टेशन में सभा की। प्रदेश महामंत्री महेंद्र राय ने संविदा कर्मचारियों को समय से वेतन भुगतान करनेए तेलंगाना सरकार की भाति संविदा कर्मचारियों को विभाग में समायोजित करने की बात कही।
महामंत्री अनिल यादव ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सूबे व केंद्र सरकारों को बिजली निगमों के निजीकरण की नीति का परित्याग करना होगा।
खंडीय अध्यक्ष देवशंकर यादव, महामंत्री कृष्ण कुमार, देवेंद्र तिवारीए मेवालाल, अभिषेक तिवारी, अजय कुमार, अशोक दीक्षित, सुनीलए मइयादीन, शैलेंद्र सिंह, अरविंद, आसिम, फिरोज,दिनेश, अनिल, रवींद्र, बलराम गुप्ता, आनंद कुमार आदि मौजूद रहे।