टीका लगवाने शिविरों में उमड़े ग्रामीण
बांदा,संवाददाता। खप्टिहा कलां,खत्री पहाड़ ग्राम पंचायत भवन सहित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आयोजित वैक्सीनेशन शिविरों में भीड़ उमड़ पड़ी। कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए लोग बड़ी संख्या में टीकाकरण करा रहे हैं। बुजुर्गों के अलावा युवा भी इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
पैलानी एसडीएम रामकुमार ने वैक्सीनेशन शिविर का जायजा लिया। प्राथमिक शिक्षकों के अनुपस्थित मिलने पर नाराजगी जाहिर की। एबीएसए को फटकार लगाई कि लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चैकी इंचार्ज ओम प्रकाश मुस्तैद रहे। एएनएम कल्पना, संध्या श्रीवास्तव, सीएचओ मनोरमा आदि उपस्थित रहीं। सीएचसी स्योढ़ा के वैक्सीनेशन शिविर में आसपास के गांवों के लोग भी टीका लगवाने पहुंच गए।
भीड़ को नियंत्रित करने मे स्वास्थ्य कर्मियों सहित पुलिस पसीना बहाती रही। शिविर में कुल 340 वैक्सीन की डोज थी। सभी लग गईं। हालांकि, एसडीएम ने बताया कि डोज कम पड़ने पर और मंगाई जाएगी। शिविर में आने वाले प्रत्येक को टीका लगने का भरोसा दिया।