दोस्त ने की युवक की हत्या, शराब के नशे में हुए विवाद में मार दी सिर पर ईंट
नोएडा,ग्रेटर नोएडा में एक दर्दनाक घटना में शराब के नशे में एक श्रमिक ने अपने साथी की जान ले ली। बिसरख थाना क्षेत्र की आम्रपाली वेरोना हाइट्स सोसाइटी में काम करने वाले दो श्रमिकों के बीच विवाद ने घातक मोड़ ले लिया। घटना 13 जनवरी की है, जब बिहार के रहने वाले नीरज और सुमित झा एक साथ खाना खा रहे थे। दोनों न केवल साथ काम करते थे बल्कि एक ही जगह रहते भी थे।
शराब के नशे में दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसमें नीरज ने गुस्से में आकर सुमित के सिर पर ईंट से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुमित को बेहोश हालत में लेबर ठेकेदार द्वारा तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अगले दिन 14 जनवरी को उपचार के दौरान सुमित की मृत्यु हो गई। लेबर ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नीरज के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। यह घटना दो दोस्तों के बीच शराब के नशे में हुए विवाद का दुखद परिणाम है।