रसोई गैस की बढ़ती कीमतों में राहत नहीं

कच्चे तेल की कीमतों में उबाल जारी है। वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुका है। यह यही रुकने वाला नहीं है। ऊर्जा विशेष ब्रेंट क्रूड की कीमत जल्द 80 से 85 तक पहुंचने का अनुमान लगा रहे हैं।

वहीं, बैंक ऑफ अमेरिका के अनुसार, अगले साल तक क्रूड का भाव 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच जाएगा। ऐसे में बढ़ती पेट्रोल-डीजल, सीएनजी और रसोई गैस की कीमतों से आने वाले दिनों में राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसीडेंट (​करेंसी व एनर्जी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने हिन्दुस्तान को बताया कि ओपेक देश कच्चे उत्पादन को बढ़ावा देने की योजना पर सहमत होने में विफल रहने के बाद ऊर्जा बाजार फिर से अनिश्चितता की चपेट में हैं।

ओपेक के बाकी सदस्य तेल उत्पादन में कटौती का वर्तमान वैश्विक समझौता अगले वर्ष अप्रैल के बाद भी जारी रखना चाहते हैं। इससे आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है।

एक बार ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंचा तो इसे शतक लगाने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। वहीं, इस साल अब तक कच्चे तेल की कीमतों में लगभग 60% की वृद्धि हुई है जिसका असर भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है।

हालांकि, आगे भी इसमें राहत मिलने की उम्मीद नहीं के बराबार है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker