कुरैशी समाज का उत्पीड़न बंद किया जाए
बांदा,संवाददाता। प्रदेश में कुरैशी समाज (मीट व्यवसाय) से जुड़े लोगों के उत्पीड़न के विरोध में अल्पसंख्यक कांग्रेस की बांदा यूनिट ने राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन एसडीएम अवधेश कुमार निगम को सौंपा। प्रदेश में बंद पड़े स्लाटर हाउस आधुनिक तकनीक से शुरू कराने की मांग की है।
अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव सैय्यद अल्तमश हुसैन की अगुवाई में कांग्रेसियों ने ज्ञापन में कहा कि प्रदेश में बंद पड़े स्लाटर हाउस को आधुनिक तकनीक के साथ शुरू किया जाए। जिन जिलों में स्लाटर हाउस नहीं हैं, वहां आधुनिक स्लाटर हाउस का निर्माण कराया जाए।
निजी स्लाटर हाउस स्वामी मनमाने दामों में मीट सप्लाई कर रहे हैं। मीट विक्रेता छोटे दुकानदारों को लाइसेंस बनाने व नवीनीकरण की प्रक्रिया को सरल किया जाए। प्रदेश में बंद पड़े चमड़े के कारखानों को चालू किया जाए, जिससे गरीब तबके का रोजगार चल सके।
कुरैशी समाज पर लगी रासुका व मुकदमों की निष्पक्ष जांच कराई जाए। उन पर लगे मुकदमों को वापस लिया जाए। ज्ञापन देने में शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग वहीद अहमद, जिलानी दुर्रानी, रामहित निषाद, कुलदीप मिश्रा, इरफान खां, सनी पटेल, हरिराज पटेल आदि मौजूद रहे।