शर्मनाक: नशे में धुत ससुर ने बहू से किया दुष्कर्म
बांदा,संवाददाता। शराब के नशे में धुत ससुर ने बहू के साथ दुष्कर्म किया। युवती ने पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। घटना गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव की है। मंगलवार को पिता के साथ एसपी कार्यालय आई युवती ने बताया कि 24 जून को वह बरामदे में सो रही थी।
रात को शराब के नशे में धुत ससुर आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना के वक्त पति बाहर था। ससुर की करतूत की सूचना उसने अगले दिन मायके वालों को दी। पिता आए और उसे लेकर खुरहंड पुलिस चैकी पहुंचे, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
गिरवां थाना इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह ने बताया कि कोई युवती को बहका रहा है। उसी के कहने पर वह अनर्गल आरोप लगा रही है। वह ससुराल में नहीं रहना चाहती। फिर भी तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।