जिला पंचायत सदस्य लापता, गुमशुदगी दर्ज

बांदा,संवाददाता। जमवारा वार्ड 24 से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सुमनलता रविवार की शाम से लापता हैं। पति और परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला डीडीसी की खोज शुरू कर दी है।

पति का कहना है कि भतीजी के तिलक कार्यक्रम में रस्म को लेकर पत्नी से कहासुनी हो गई थी। कोतवाली क्षेत्र के खलारी गांव का शिक्षक यशवंत पटेल अपनी जिला पंचायत सदस्य पत्नी सुमनलता और बच्चों के साथ कालिंजर मार्ग पर नहर पटरी में किराये के मकान में रहता है। रविवार की शाम पत्नी सुमनलता पूजा करने के लिए घर के अंदर गई थी।

कुछ देर बाद वह बिना बताए कहीं चली गई। पति ने बताया कि गांव में उसकी भतीजी का रविवार को तिलक कार्यक्रम था। इसमें उसने कुछ नेंग दस्तूर के लिए कहा।

इस पर डीडीसी पत्नी ने आपत्ति जताते हुए रुपये देने से मना कर दिया। पति-पत्नी के बीच तकरार हो गई। पति ने बताया कि तब से वह लापता है। कोतवाली में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक सविता श्रीवास्तव ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज की गई है। महिला की तलाश की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker