नर्वदेश्वर आश्रम से शिवजी का चांदी का मुकुट चोरी
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के स्टेशन मार्ग स्थित नर्वदेश्वर आश्रम में शिवजी की मूर्ति से चांदी का मुकुट चोरी हो गया. आश्रम के महंत ने घटना से पुलिस को अवगत कराया है. घटना 12 जून की बताई जा रही है.
नर्वदेश्वर आश्रम के महंत शंकरदास महाराज ने बताया कि 12 जून को अज्ञात चोर शिवजी की मूर्ति पर लगा चांदी का मुकुट चोरी करके गायब हो गए हैं. सुबह पूजा के समय चोरी की घटना का पता चला. घटना से 17 जून को पुलिस को अवगत कराया गया.
परंतु पुलिस ने अभी तक मौका मुआयना नहीं किया है. कस्बा इंचार्ज रावेंद्र कुमार ने बताया कि आश्रम के महंत सूचना देने आए थे. उनसे तहरीर देने के लिए कहा गया था.
परंतु वह तहरीर लेकर अभी तक थाने नहीं आए हैं. जब उन्होंने मौके पर जाकर पूंछतांछ की तो पता चला है कि फरवरी माह मे चोरी हुई थी. स्थानीय लोगों ने भी वर्तमान मे चोरी की बात को गलत बताया है।