जुलाई माह से घर घर पहुंचेंगी स्वास्थ्य विभाग की बुलावा टीमें
उरई/जलौन,संवाददाता। अगले महीने यानी जुलाई से कोविड टीकाकरण की गति तेज की जाएगी। गली मोहल्लों में केंद्र बनाकर टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए न सिर्फ बुलावा टीम ही बनाई जाएगी बल्कि चुनाव की तरह घर-घर पर्ची भी वितरित की जाएगी।
जिसमें टीकाकरण की तिथि और स्थान का जिक्र होगा। यह जानकारी सीएमओ डॉ उषा सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि जुलाई से प्रदेशभर में हर रोज 10 लाख से अधिक लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है।
बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विकास खंड व शहरी क्षेत्र में शहरी निकाय को इकाई के रूप में लेकर कार्ययोजना बनाई जाएगी। टीकाकरण की तिथियों एवं स्थान घोषित कर दिए जाएंगे। इन सभी स्थलों पर मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा होगी। घर के नजदीक ही केंद्र बनाकर टीकाकरण किया जाएगा।
इसके लिए उपयुक्त भवनों जैसे. पंचायत घर, विद्यालय भवन या अन्य परिसर का उपयोग किया जा सकता है। आशा के माध्यम से लोगों के घरों पर बुलावा पर्ची मिलेगी, जिसमें टीकाकरण तिथि और स्थान का नाम भी अंकित होगा। बुलावा टीम के सदस्यों को सभी आवश्यक सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।