सूखे पड़े तालाब, पशुपालक परेशान

उरई/जलौन,संवाददाता। सरकार जल संरक्षण और तालाबों को भरने पर जोर दे रही है। वहीं जिम्मेदारों की अनदेखी से तालाब सूखे पड़े है। तालाबों में पानी न भरने से पशुपालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

डकोर ब्लॉक के ग्राम अटरिया गांव में एक तालाब बना है जो जिम्मदारों के अनदेखी के चलते गंदगी से पटा है। न तो तालाब की सफाई कराई गई है और न ही उसमें पानी भरा गया है। खाली पड़े तालाब में गांव के लोग कूड़ा फेंकने लगे है।

तालाब में पानी न होने से अन्ना मवेशी पानी के लिए भटक रहे हैं। वहीं गांव के पशुपालक भी परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि अटरिया गांव का यह मुख्य तालाब है। बावजूद इसके तालाब की साफ-सफाई तक नहीं हुई।

तालाब में कुछ हिस्से में गंदगी होने से संक्रमण बीमारी फैलने का भी खतरा मंडरा रहा है। बदबू की वजह से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। अटरिया निवासी मनोज, रामसिंह, लल्लू, अरविंद आदि का कहना है कि अगर तालाब में ग्रामीण ऐसे ही गंदगी फैलाते रहे तो एक दिन तालाब ऐसे ही पुर जाएगा।

बीडीओ डकोर अशोक कुमार गुप्ता का कहना है कि तालाब की साफ-सफाई कराकर जल्द से जल्द उसमें पानी भर दिया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker