पुष्पक एक्सप्रेस की चपेट में आए तीन अन्ना मवेशी
उरई/जलौन,संवाददाता। कानपुर झांसी रेल मार्ग पर मुंबई की ओर जा रही पुष्पक एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 02533) की चपेट में तीन अन्ना मवेशी आ गए। जब तक चालक ट्रेन को रोकता तब तक इंजन में फंसकर तीन मवेशियों की मौत हो गई।
इस कारण ट्रेन 30 मिनट तक खड़ी रही। पुष्पक एक्सप्रेस उरई स्टेशन से झांसी के लिए रवाना हुई। ट्रेन रेलवे क्रासिंग नंबर 179 से गुजर रही थी तभी अन्ना मवेशियों का झुंड ट्रैक पर आ गया।
चालक पवन कैनवाल ने मवेशियों को देख इमरजेंसी ब्रेक लगाना चाहा लेकिन ट्रेन की गति तेज होने के कारण 3 मवेशी इंजन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके चलते पुष्पक एक्सप्रेस खड़ी रही।
चालक ने इसकी सूचना उरई स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात डिप्टी एसएस एससी अग्रवाल और झांसी कंट्रोल रूम को दी। ट्रेन रात 1.08 बजे से लेकर 1.38 बजे खड़ी रही। इसके चलते बनारस से अहमदाबाद जाने वाली साबरमती, गोरखपुर से पुणे जाने वाली और एक मालगाड़ी को सतर्कता आदेश पर निकाला गया।