कोंच ऑनलाइन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 5 से
उरई/जलौन,संवाददाता। दूसरा कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 5 से 11 जुलाई तक ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। फेस्टिवल के संस्थापक संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि तारीखों की औपचारिक घोषणा विभिन्न मंचों एवं टीवी जगत पर अपनी पहचान कायम कर चुकी सात बाल कलाकारों ने सामूहिक रूप से की।
बताते चलें कि सिनेमा, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, समाज और रंगमंच आदि को समाहित करते हुए शहर, सिनेमा और गांव कस्बों की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने के लिए वर्ष 2020 में कोंच ऑनलाइन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत की गई थी।
फेस्टिवल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना मिली। तारक मेहता का उल्टा चश्मा, प्रतिज्ञा, विद्या, पंड्या स्टोर, आईपीएल ऐड आदि व अन्य प्रोजेक्ट्स में अभिनय कर चुकी बाल कलाकार जिन्नी, सीटीसीएस फैमली के बचपन कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर स्वीटी श्रीवास्तव, अविका सुरभित, मॉडल काव्या चतुर्वेदी, बाल कलाकार प्राची अरोड़ा, बाल कलाकार राध्या सिंह, यशी सोनी ने सामूहिक तौर पर फेस्टिवल की तारीखों की घोषणा की।
संयोजक पारसमणि ने बताया कि कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इस बार सात दिवसीय होगा जो 5 से 11 जुलाई तक वर्चुअल होगा।