प्रधान पद के उपचुनाव में दो दावेदारों के बीच मुकाबला
उरई/जालौन,संवाददाता। माधौगढ़ कुरोती में प्रधान पद के लिए हो रहे उपचुनाव में दो प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। 1570 मतदाता वाले कुरोती में प्रधान पद पर जेठी व विनीता के बीच कड़ा मुकाबला है।
मालूम हो कि पिछले चुनाव में सोमवती व जेठी के बीच मुकाबला हुआ था। इसमें सोमवती को 266, जेठी को 236 वोट मिले थे। सोमवती 30 वोट से विजयी हुई थी। उस वक्त आठ प्रधान प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।
सोमवती प्रधान तो बन गई लेकिन शपथ लेने के पूर्व सोमवती की मौत हो गई। दूसरे नंबर पर जेठी के पति रवीन्द्र सिंह उर्फ रज्जू की भी मौत हो गई। कुरोती में हो रहे उपचुनाव में जेठी व मृतक सोमवती की पुत्र वधू विनीता देवी चुनाव मैदान में हैं।
मतदाता असमंजस में है। मतदाताओं का कहना है कि एक प्रत्याशी के पति की मौत हो चुकी है। वही दूसरे प्रत्याशी की सास ससुर की मौत हो चुकी है। प्रत्याशी मतदाताओं का रूझान नही ले पा रहे हैं।