प्रभारी मंत्री ने मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया
बांदा,संवाददाता। कृषि राज्य मंत्रीध्प्रभारी मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने मेडिकल कालेज में स्थापित हो रहे पीएसए आक्सीजन प्लांट और 100 बेड के पीआईसीयू वार्ड व वैक्सीनेशन बूथ का निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव ने उन्हें बताया कि प्लांट का सिविल कार्य पूरा हो चुका है।
मंत्री ने कर्मचारियों से वैक्सीनेशन की जानकारी ली। इसके बाद मंत्री ने सदर तहसील के महोखर गांव में वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण किया। अवगत कराया गया कि 18 प्लस के 150 व 45 प्लस के 115 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है।
मंत्री ने वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत महोखर गांव में अमलीकौर ग्राम समूह सतही जल परियोजना के तहत उच्च जलाशय निर्माण का भूमि पूजन किया। मंत्री ने कार्यदाई संस्था को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में भी अधिकारियों को लंबित कार्य शीघ्र पूरे कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी आनंद कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एमपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चंद्र वर्मा, सीएमओ एनडी शर्मा, कार्यदाई संस्था के अधिकारी आदि मौजूद रहे।