प्रशासन ने ओवरलोड के खिलाफ चलाया अभियान 11 ट्रक पकड़े
कस्बे के देवगांव मार्ग पर हुई कार्यवाही
भरुआ सुमेरपुर। राजस्व विभाग, खनिज विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने कस्बे के देवगांव मार्ग में छापा मारकर 11 से अधिक ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से ओवरलोड ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया.
तमाम ट्रक चालक ट्रकों को बीच रास्ते में खड़ा करके फरार हो गए. बुधवार को राजस्व विभाग, खनिज विभाग, परिवहन विभाग एवं पुलिस ने ओवरलोड के खिलाफ सघन अभियान चलाकर पत्योरा खदान से आने वाले ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ देवगांव मार्ग में छापेमारी कर 11 ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की है.
प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से ओवरलोड ट्रक संचालकों में हड़कंप मच गया. पत्योरा पुलिस चौकी इंचार्ज नंदकिशोर यादव ने बताया कि यह अभियान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया गया है.
उन्होंने बताया कि ओवरलोड के खिलाफ शुरू किया गया यह अभियान जारी रहेगा. ओवरलोड के खिलाफ प्रशासन के द्वारा चलाया गये चाबुक से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है. प्रशासन की कार्रवाई शुरू होते ही तमाम ओवरलोड ट्रक चालक ट्रकों को सड़क किनारे छोड़कर मौके से फरार हो गए।