प्रतिभा बनी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी

लखनऊ जिला न्यायालय में नौकरी करते हुए पाई सफलता

भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक की पुत्री प्रतिभा ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बनकर कस्बे का नाम रोशन किया है. इनके चयनित होने पर परिवार में खुशी का मौहाल है.
कस्बे के सेवानिवृत्त शिक्षक शिवदयाल प्रजापति की पुत्री प्रतिभा बचपन से ही होनहार थी. उसने हाईस्कूल की परीक्षा श्री गायत्री विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज व इंटरमीडिएट की परीक्षा परमहंस इंटर कॉलेज से उत्तीर्ण की.
इसके बाद कस्बे में संचालित युगचेतना महाविद्यालय से बीसीए किया और उसके उपरांत श्रीराम स्वरूप मेमोरियल कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एन्ड मैनेजमेंट लखनऊ से एमसीए की शिक्षा ग्रहण की और लखनऊ जिला न्यायालय में नौकरी करने लगी.
लेकिन उसको कुछ अलग कर गुजरने की इच्छा थी. इसी के तहत वह नौकरी करते हुए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सम्मिलित हुई और बीते 4 जून को आए परीक्षा परिणाम में उसने क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी का पद हासिल किया.
प्रतिभा ने बताया कि इस सफलता के पीछे उनके पिता शिवदयाल प्रजापति, माता कुंती देवी, भाई छत्रपाल प्रजेश व शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा. उसने बताया कि कड़ी मेहनत व परिवार का साथ तथा शिक्षकों के मार्गदर्शन और खुद पर आत्मविश्वास उनकी सफलता की कुंजी है।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker