12 ओवर लोड ट्रक पकड़े
उरई/जलौन,संवाददाता। उपजिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देशन में जनपद बार्डर के बेतवा नदी के पुल पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें ओवर लोड बालू लदे 12 वाहनों को पकड़ा गया। इसमें छह ट्रकों को सीज करने की कार्रवाई की गई।
चेकिंग अभियान की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशन में एक से 9 जून तक चेकिंग में अवैध खनन बालू से ओवरलोड 27 वाहनों को पकड़ा जा चुका है। अभियान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मनोज सिंह, प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।