यू डायस पुस्तिका भरकर जमा करें
उरई/जलौन,संवाददाता। नगर शिक्षा अधिकारी सुशील कमल ने बताया कि परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, मदरसा विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने विद्यालय की यू डायस पुस्तिका नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय में से प्राप्त कर लें। और उसे पूरा करके हफ्ते भर के भीतर कार्यालय में जमा कर दें।