बालूभरे ट्रक निकलने से नहीं हो पा रहा पौधरोपण
बांदा,संवाददाता। बांदा-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम से निजात नहीं मिल रही। पुलिस भी नगर के बाशिंदों को जाम के झाम से राहत नहीं दिला पा रही। सुबह से चैक बाजार सहित हाईवे में भीषण जाम लगा रहा। छोटे-बड़े वाहनों की दूर लंबी कतारें लगी रहीं।
आधे घंटे के जाम यातायात रेंगता रहा। तेज धूप और उमस के बीच जाम में फंसे राहगीर व्यवस्था को कोसते रहे। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के जाम खुलवाने में पसीने छूट गए। इस मौके पररमेश शर्मा, दिनेश गुप्ता, ब्रह्मदत्त शुक्ला, आनंद राजा गुप्ता आदि ने एसपी से जाम से निजात का अनुरोध किया है।