कुएं में शव मामले में पुलिस के हाथ खाली
बांदा,संवाददाता। कोतवाली नगर क्षेत्र के मवई गांव स्थित कुएं में मिले शव के सिर की तलाश पंाचवें दिन मंगलवार को भी की गई। पुलिस ने जेट पंप लगाकर कुआं खाली कराने का प्रयास किया, लेकिन पानी ज्यादा होने से पुलिस को सफलता नहीं मिली।
उधर, पंाच दिन बीत गए और युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। सीओ सिटी राकेश कुमार ने बताया कि पालिका ठेकेदार की मदद से कुआं खाली कराने का प्रयास किया गया,लेकिन पानी अधिक होने से सफलता नहीं मिल सकी। पूरी तरह पानी खाली होने पर सिर ढूंढने में आसानी होगी।
इंस्पेक्टर भास्कर मिश्र ने बताया कि शिनाख्त के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। उधर, गैर जिलों में गुमशुदा का ब्योरा जुटाने गईं पुलिस की चार टीमों को भी अब तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम हो गया।