264 रिक्त पदों में 212 चुने गए निर्विरोध ग्राम पंचायत सदस्य
21 ग्राम पंचायतों के 35 बूथों में कराया जाएगा 47 सदस्यों के लिए चुनाव
भरुआ सुमेरपुर। पंचायत चुनाव के उपचुनाव में नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए. ब्लॉक के 57 ग्राम पंचायतों में सिर्फ 21 ग्राम पंचायतों के 35 बूथों पर मतदान कराया जाएगा. नाम वापसी के बाद 212 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए.
जबकि 47 वार्डों पर सदस्य का चुनाव होगा. वहीं पांच बूथ अब भी रिक्त रह गए है. एडीओ पंचायत सत्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि ब्लाक के 57 ग्राम पंचायतों में 264 पद रिक्त थे. जिसके लिए 353 लोगों ने नामांकन किया था.
उन्होंने बताया कि नाम वापसी के बाद 212 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जबकि 47 वार्ड सदस्यों का चुनाव होना है. यह चुनाव 21 ग्राम पंचायतों के 35 बूथों पर कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अभी भी 5 वार्ड रिक्त रह गए हैं.
जिसमें दरियापुर, अतरार व छानी बुजुर्ग में एक एक तथा बरुआ में दो वार्ड रिक्त रह गए है. उन्होंने बताया कि 12 जून को मतदान कराया जाएगा. जबकि 14 जून को मतगणना कराई जाएगी. 11 जून को ब्लॉक परिसर से ही पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी।