सैनिक सम्मेलन में एसओ ने डीजीपी के आदेशों की दी जानकारी
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के थाना परिसर में थानाध्यक्ष बीपी सिंह की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें डीजीपी के द्वारा भेजे गए आदेशों निर्देशों से पुलिस कर्मियों को अवगत कराया गया और उसी के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए गए.
थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें सभी दरोगा, चौकी प्रभारी, बीट सिपाही सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे.
इन सभी को डीजीपी व शासन द्वारा भेजे गए आदेशों और निर्देशों से अवगत कराया गया और इन्हीं आदेशों के अनुसार कार्य करने के लिए निर्देश दिए गए.
इस मौके पर पत्यौरा पुलिस चौकी इंचार्ज नंदकिशोर यादव, फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज रामबाबू यादव, इंगोहटा चौकी इंचार्ज राजेश साहू, सुरौली चौकी इंचार्ज रणजीत बहादुर, कैथी पुलिस चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार, कस्बा इंचार्ज रावेंद्र सिंह सहित दरोगा मनीष कुमार, विजय कुमार मिश्रा, संगीता यादव, रोशनलाल सरोज तथा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।