तीन लोगों पर कार्रवाई
उरई/जलौन,संवाददाता। कोंच पुलिस ने मारपीट कर रहे तीन व्यक्तियों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की है। खेड़ा चैकी प्रभारी ने गुरुवार रात को हंगामा कर रहे शिब्बू खां निवासी कंपू ग्वालियर को मौके पर जाकर पकड़ लिया।
एक अन्य मामले में पुलिस ने कल्लू उर्फ रफीक निवासी आराजीलेन को पकड़ लिया। पत्नी के साथ मारपीट कर रहे सौरभ जाटव निवासी व्यौना को पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की।