शासन ने खरीद की सीमा तय की किसानों की मुश्किलें बढ़ी
भरुआ सुमेरपुर। शासन के एक आदेश ने गेहूं खरीद की गति को अचानक धीमा कर दिया है. इससे किसानों की मुश्किलों में इजाफा हुआ है. सैकड़ों किसान गेहूं की तौल कराने के लिए मंडी समिति में मौजूद रहकर अपने नंबर के आने का इंतजार कर रहे हैं.
शासन ने एक आदेश निर्गत कर दिया है कि एक दिन में एक गेहूं खरीद केंद्र में महज 300 कुंतल गेहूं ही खरीदा जाएगा. इस आदेश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
केंद्र प्रभारी एक दिन में तीन सौ कुंतल गेहूं ही खरीद रहे हैं. खरीद की सीमा तय हो जाने के बाद एक दिन मे तीन से चार किसान ही तौल करा पाते हैं. कस्बे की नवीन गल्ला मंडी में चार गेहूं खरीद केंद्र खुले हुए हैं.
सभी केंद्रों में गेहूं खरीद का लक्ष्य पूर्ण हो गया है. केंद्र प्रभारियों ने बताया कि शासन से आए निर्देशों के तहत खरीद कर रहे हैं. इससे किसानों की भीड़ केंद्रों में बढ़ गई है.
मौजूदा समय में चारों केंद्रों में सैकड़ों किसान अपने नंबर के इंतजार में गेहूं लेकर मंडी में पड़े हुए हैं. आगामी 15 जून से खरीद केंद्र बंद हो जायेगें. तमाम किसान निराश होकर औने पौने दाम में गेहूं बेचकर मंडी से भाग रहे हैं।