13 निकले कोरोना संक्रमित
उरई/जलौन,संवाददाता। जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। मंगलवार की रात आई प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक 13 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि कल मात्र एक ही कोरोना संक्रमित पाया गया था।
सीएमओ डॉ ऊषा सिंह का कहना है कि सभी संक्रमितों के संपर्क के लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं और उनके घरों के आसपास भी सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बाजार खुल तो गए हैं पर अनावश्यक लोग बाजारों में भीड़ न करें तो बेहतर रहेगा।
घरों से निकलते वक्त मास्क भी जरूर पहनें। अब कुल संक्रमितों की संख्या 11422 हो गई है। जिसमें सक्रिय केस 125 हैं और मौत 183 हैं। सीएमओ ने बताया कि एल 1 अस्पताल के सभी 180 बेड खाली हैं। जबकि एल 2 अस्पताल के 300 में से 266 बेड खाली हैं। गांव्र- गांव कोरोना की जांच और टीकाकरण कराया जा रहा है।