पाकिस्तान ने चीन की मदद से तैयार की कोरोना वैक्सीन PakVac

नई  दिल्ली: पाकिस्तान ने चीन की मदद से अपनी कोरोना वैक्सीन लॉन्च की है। इस वैक्सीन का नाम पाकिस्तान ने ‘PakVac’ रखा है। इस टीके को पाकिस्तान ने अपने सदाबहार दोस्त कहलाने वाले चीन की मदद से तैयार किया है। पाकिस्तान के स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन तैयार करने को लेकर कहा कि हम कठिन चुनौतियों से बाहर निकल रहे हैं। अपने दोस्तों के जरिए हम मुश्किलों को अवसर में तब्दील करने का काम कर रहे हैं। पाकिस्तान के स्पेशल असिस्टेंट हेल्थ डॉ. फैसल सुल्तान ने कहा, ‘हमने इस कठिन दौर में चीन को अपने करीब पाया है, जिसने कोरोना संकट से निपटने में हमारी मदद की है।’

फैसल ने कहा कि वैक्सीन तैयार करने के लिए चीन की ओर से कच्चा माल उपलब्ध तैयार कराया गया था, लेकिन इसके बाद भी यह काम बहुत आसान नहीं था। डॉ. सुल्तान ने कहा कि जल्दी ही इस वैक्सीन का बड़े पैमाने पर स्थानीय स्तर पर उत्पादन हो सकेगा। पाकिस्तान की नेशनल कमांड एंड ऑपरेशंस सेंटर के चीफ असद उमर ने कहा कि यह हमारे लिए अहम दिन है। यही नहीं पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को वैक्सीन की लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि हमारे देश में चीन की वैक्सीन की काफी मांग है। यहां तक कि लोग चीनी वैक्सीन को ही प्राथमिकता दे रहे हैं और एस्ट्राजेनेका जैसे टीकों को लगवाने से बच रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान में बीते कुछ दिनों में वैक्सीन की किल्लत देखने को मिली थी। यहां तक कि चीन की बनी सिनोवैक वैक्सीन की भी कमी देखने को मिली थी और देश के कई शहरों में लोगों को टीके की कमी के चलते घर वापस लौटना पड़ा था। हालांकि बीते कुछ समय में पाकिस्तान में भी नए केसों की रफ्तार में कमी आई है और तीन महीने में पहली बार पॉजिटिविटी रेट घटकर 4 पर्सेंट से नीचे पहुंच गया है। पिछले एक दिन में पाकिस्तान में कोरोना के 1,771 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के अब तक करीब 10 लाक केस आ चुके हैं। इसके अलावा टीकों की बात करें तो देश में अब तक 53 लाख लोगों को 73 लाख टीके लग चुके हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker