अनियंत्रित स्कार्पियों ट्रैक्टर ट्राली में घुसी, तीन घायल
उरई/जलौन,संवाददाता। जोल्हूपुर-मदारीपुर मार्ग पर मंगलवार की सुबह सोहरापुर के पास आगे चल रहे ट्रैक्टर ने ब्रेक लगा दिए। इससे पीछे से आ रही स्कार्पियो अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई।
इस हादसे में स्कार्पियो सवार तीन लोगों घायल हो गए। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को देते हुए घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गडगुवा निवासी धर्मेंद्र (24) अपने पड़ोसी चंदशेखर (30) और रामशरण (28) के साथ कालपी से वापस अपने गांव आ रहा था।
सोहरापुरा के पास आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्राली के चालक ने ब्रेक लगा दी, जिससे स्कारर्पियो अनियंत्रित होकर ट्रॉली में घुस गई। इससे स्कार्पियो सवार तीनों लोग घायल हो गए। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। साथ ही लोगों को सीएचसी में पहुंचाया। वहां से तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।