क्लीनर की मौत मामले में रिपोर्ट दर्ज
उरई/जलौन,संवाददाता। दो सप्ताह पहले कस्बे में हुई क्लीनर की मौत के मामले में भाई की तहरीर पर थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बताते चलें कि 10 मई को थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़ी खदान मौरंग भरने जा रहे, क्लीनर चंद्रशेखर (28) निवासी निवासी जयरामपुर कोतवाली कालपी की मौत हो गई थी।
बुधवार को मृतक के भाई लाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर ट्रक चालक पर तेज व लापरवाही से बिजली के तारो के नीचे से ट्रक निकालने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि चालक को मालूम था कि चंद्रशेखर टूल पर बैठा है। इस बारे में पुलिस का कहना है कि अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है।