लकड़ी भरा ट्रॉला ने विद्युत पोल तोड़ा आपूर्ति ठप
भरुआ सुमेरपुर। थानाक्षेत्र के टेढा गांव में ओवरलोड लकड़ी से भरा ट्राला बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया। जिससे खंभा टूट गया। खंभा टूटने से करीब 24 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही। जिससे लोगों में खासा आक्रोश रहा। बाद में विद्युत विभाग ने सख्ती दिखाते हुए ट्रैक्टर वाले से ही पोल लगवाया है।
क्षेत्र के टेढा गांव में मंगलवार की शाम को एक लकड़ी से भरा ओवरलोड ट्राला खम्भे में टकरा गया।जिससे खंभा टूट गया। जिससे गांव की आपूर्ति ठप हो गई। 24 घंटे तक बिजली न मिलने से लोगों में खासा आक्रोश रहा।
‘
ग्रामीणों ने अवर अभियंता से शिकायत की। जिस पर अवर अभियंता रविन्द्र साहू की सख्ती पर ट्रैक्टर वाले ने खंभा ले जाकर उसे लगवाया है। तब कहीं जाकर दोबारा गांव की आपूर्ति बहाल हो सकी है।