हाईवे में ट्रकों के खराब होने से कस्बे में लगा भीषण जाम
जाम खुलवाने के लिए पुलिस ने दिन भर बहाया पसीना
भरुआ सुमेरपुर। नेशनल हाईवे में कस्बे के मध्य दो ट्रकों के बीचो-बीच खराब हो जाने से कस्बे में पूरे दिन जाम का झाम बना रहा. जाम खुलवाने के लिए पुलिस को दिन भर पसीना बहाना पड़ा. बुधवार को सुबह नेशनल हाईवे में बस स्टॉप के समीप बालू लादकर हमीरपुर की ओर जा रहा ओवरलोड ट्रक हाईवे में बीचो-बीच खराब हो गया.
इस वजह से हाइवे के साथ बांदा मार्ग में आगे निकल जाने की आपाधापी में भीषण जाम लग गया. पुलिस अभी इस समस्या से निपट भी नहीं पाई थी कि इसी बीच हाईवे में स्टेट बैंक के समीप एक ट्रक और खराब हो गया.
इस वजह से कस्बे से लेकर नरायनपुर तक लंबा जाम लग गया. उधर बुधवार को कस्बे में साप्ताहिक बाजार का दिन था. इस वजह से ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की तादाद में आए ट्रैक्टर ट्राली भी जाम के झाम में फंसे रहे. पुलिस ने घंटों पसीना बहाकर किसी तरह से हाईवे को वनवे कराकर यातायात बहाल कराया.
बस स्टॉप के समीप खराब हुआ ओवरलोड ट्रक समाचार भेजे जाने तक मौके पर खड़ा हुआ था. जबकि स्टेट बैंक के समीप खराब हुए ट्रक को हाईवे से हटवा दिया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि बस स्टॉप के पास खराब हुआ ट्रक मौके से किसी भी दशा में नहीं हटाया जा सकता है. इसको ठीक कराकर ही हटाया जा सकता है क्योंकि इसके पीछे के पहियों के हब आदि बुरी तरह से टूट गए है।