शपथ ग्रहण के प्रथम दिन दो पालियों में 23 प्रधानों को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ

8 प्रधान आज लेंगे शपथ

भरुआ सुमेरपुर। ग्राम प्रधानों के दो दिवसीय शपथ ग्रहण के प्रथम दिन ब्लॉक के 23 नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को दो पालियों में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से ऑनलाइन शपथ दिलाई गई. यह व्यवस्था पंचायती राज में पहली मर्तबा हुई है.
प्रथम पाली में 13 तथा द्वितीय पाली में 10 ग्राम प्रधानों ने अपने बोर्ड के सदस्यों के साथ शपथ ग्रहण किया. शपथ दिलाने के लिए विकास खंड कार्यालय में तहसीलदार के साथ एडीओ पंचायत मौजूद रहे. पंचायतों में शपथ ग्रहण की सारी प्रक्रिया पंचायत सचिवों ने संपन्न कराई.
इस दौरान सभी जगहों पर पुलिस बल मौजूद रहा. एडीओ पंचायत सत्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि ब्लॉक के 57 में से 31 ग्राम प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करायी जानी थी.
दो दिवसीय शपथ ग्रहण के प्रथम दिन 23 नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को दो पालियों में शपथ ग्रहण करायी गयी. उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में सुबह 10 से एक बजे के मध्य सुरौली बुजुर्ग, छानी खुर्द, चंद्रपुरवा बुजुर्ग, टिकरौली, इंगोहटा, बदनपुर, दरियापुर, स्वासा बुजुर्ग, बांंक, सिमनौडी, बांंकी, चंदौखी, पत्योरा के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ सदस्यों को वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण कराई गई. दूसरी पाली में 2 बजे से कार्य समाप्ति तक भौंरा, खड़ेही जार, पारा रैपुरा, सौंखर, नदेहरा, भौनिया, स्वासा खुर्द, बिलहडी, कलौली जार, पचखुरा बुजुर्ग के प्रधानों एवं सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गई. एडीओ पंचायत ने बताया कि 26 मई को सुबह 10 बजे से अतरार, कल्ला, विदोखर मेदिनी, बंडा, बड़ागांव, मुंडेरा, मिहुना, टेढा के ग्राम प्रधानों के साथ सदस्यों को शपथ ग्रहण करायी जाएगी.
ग्राम प्रधानों को शपथ ग्रहण कराने के दौरान तहसीलदार राघवेंद्र शर्मा, एडीओ पंचायत सत्यप्रकाश गुप्ता मौजूद रहे. खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ एवं थानाध्यक्ष बी पी सिंह ने भ्रमण करके शपथ ग्रहण समारोह की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
ब्लॉक की सबसे बड़ी पंचायत इंगोहटा की प्रधान गुड्डो देवी सिंह ने अपने पुत्र गुरुप्रताप परिहार के साथ शपथ ग्रहण के पूर्व क्षेत्र के सुप्रसिद्ध इटरा के बजरंगबली मंदिर में पहुंचकर पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया.
इसके बाद उन्होंने गांव के मुमुक्ष आश्रम में ब्रह्मलीन संत रोटी राम महाराज की तपोस्थली पर मत्था टेका. इसके बाद पंचायत भवन में जाकर शपथ ग्रहण की. इस मौके पर सचिव बृजेश शुक्ला, ग्राम पंचायत सदस्य आदि मौजूद रहे।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker