ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करें समिति के सदस्य
वैक्सीन ही बचाव का तरीका-नोडल अधिकारी
भरुआ सुमेरपुर। पत्योरा न्याय पंचायत की ग्राम पंचायत सिमनौडी में निगरानी समिति की बैठक नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में गांव के जूनियर हाई स्कूल में संपन्न हुई.
बैठक में शामिल हुए निगरानी समिति के सदस्यों से कहा गया कि वह ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें. क्योंकि वैक्सीन ही बचाव का सरल उपाय है.
ग्राम पंचायत सिमनौडी में नोडल अधिकारी पशु चिकित्सा अधिकारी डा. पंकज सचान ने निगरानी समिति की बैठक में शामिल हुए सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारियां निभाते हुए ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें.
क्योंकि कोविड से बचाव का सरल तरीका वैक्सीन का टीका ही है. इसके अलावा कोरोना से बचाव का दूसरा तरीका नहीं है. इस वजह से 45 वर्ष से अधिक आयु के ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए.
नोडल अधिकारी ने कहा कि वैक्सीन के प्रति ग्रामीणों में भ्रांतियां हैं. इन भ्रांतियों को अवश्य दूर किया जाए. उन्होंने कहा कि घर घर जाकर स्केनर से तापमान तथा आस्कोमीटर से ऑक्सीजन नापकर लोगों की सूची तैयार की जाए.
बैठक में नवनिर्वाचित प्रधान रजनी बाल्मीकि, पंचायत सचिव स्वाति शर्मा, एएनएम, आशा बहू, लेखपाल सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।