पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्या धाम समिति गरीबों व बीमार व्यक्तियों के लिए बढ़ाया हाथ

बाँदा  अतर्रा विद्या धाम समिति के राजा भैया व उनकी टीम द्वारा 4 गांव में मास्क काढ़ा साबुन राशन वितरण किया गया ताकि जो लोग मजदूर  है जिनके पास अपनी आजीविका चलाने के लिए कोई साधन नहीं है वह लोग भूखे ना रहे इसी के साथ साथ संस्था द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बना काढ़ा दिया गया।
राजा भैया व उनकी टीम द्वारा दिन रात मेहनत करके बनाया गया काढ़ा साथ ही साथ  कोरोना महामारी से बचाव हेतु उपाय बताए गए कि बार-बार हाथ धोएं 2 गज की दूरी मास्क  है जरूरी आदि पर चर्चा की गई साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जन जागरूकता की गई कार्यक्रम अतर्रा के 4 गांव में किया गया कढ़ेला पुरवा, सृजन का पुरवा    सउवा का पुरवा ,झंडू का पुरवा विद्या समिति की टीम व राजा भैया ने मिलकर किया और सरकार की कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए इस कार्य को किया इसी प्रकार पिछले वर्ष भी विद्या धाम समिति के राजा भैया द्वारा हजारों लोगों की मदद की गई थी संस्था बीमार व असहाय लोगों की मदद के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी टीम में उपस्थित राजा भैया ,सुरेश ,मीरा, अर्चना ठकु , माता दयाल , आदि इस कार्यक्रम में शामिल रहे।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker